Friday, December 30, 2016

इस दिल से उस दिल तक


Source: JpopAsia

कभी सोचा है अगर मैं कुछ ना कहूँ और तुम पढ़ लो,
कभी सोचा है अगर मैं कुछ ना सुनु और तुम सुन लो,
बातों की उलझन या मन का दर्पण,
कुछ तो अलग है हर दिन हर पल । 

ये इस दिल से उस दिल तक कैसे बातें जाती है,
ना मैं कुछ कहती हूँ फिर भी समझ जाती है,
कैसे आखिर अनकही बातें भी सुलझ जाती है,
ऐसा क्या रिश्ता है जो सब कुछ एक कर जाती है । 

क्यों मैं चलती उस राह पे हूँ जिस राह पे तू मिलता है,
आखिर इस दिल से उस दिल तक ये कैसा रिश्ता है ?
मैं लिखने बैठूँ सच तो उसका रूप भी कुछ और है,
मेरे मन के हर पृष्ठ पे एक सुरूर चारों और है |

राहों के मुसाफिर या मेरे रास्तो के हमराही,
कैसे चुनता है कोई जिसके लिए ये जीने के मायने है बदल जाते,
कैसे हम इस दिल से उस दिल तक दबे पाओं पहुँच जाते है 
कैसे तुम मेरी हर बात को बिन बोले ही समझ जाते हो | 

कई बार ऐसा होता है, मन मैं सौ उलझने घर कर जाती है,
हर उलझन इस रिश्ते तो कमजोर करने के भरसक प्रयास में जुड़ जाती है,
पर हर बार ये मुश्किलें हमें और करीब ले आती है,
ना जाने कितने अनकहे अनसुने एहसासों को हम तक पहुंचा के 
ये इस दिल से उस दिल तक का नाता और पक्का कर आती है | 

सागर के किनारे बैठूं या ऊँची इमारतों में ,
हर जगह तुम्हे साथ महसूस करती हूँ,
कहने को हम दूर बहुत हैं, सात समुन्दर बीच किनारे,
पर फिर भी मन की उलझनों को अब बहुत दूर रखती हूँ | 

मैंने सुना था बड़े बूढ़ों से , दूरियां को नज़दीकियों में बदलना बड़ा मुश्किल है,
कइयों बार दूर बैठे एक दूसरे की बातों को समझना बड़ा ही झटिल है,
पर मैं खुदा की मेहर समझू या अपनी बुलंद किस्मत,
इस दिल से उस दिल तक बातें यूँही पहुँच जाती है,
कहना कुछ भी चाहूँ, सब अनकही बातें तुम्हे हूबहू समझ आती है | 

इस दिल से उस दिल तक आज एक बार और कहना चाहूंगी,
खुश तो बहुत हूँ मैं तुम्हे पाके,
बस इसी तरह तुम्हारे जीवन को हमेशा खुशबू बनके महकाना चाहूँगी | 

Thursday, December 29, 2016

The Sailing Boat

Source: wikihow


I am 25 and figuring out what is Life,
Everything is so hazy and there is only one dim light.
Where shall I go and which path should I take
Is this the inner me or my thoughts are getting vague!

I have a sailing boat floating in the mid of Ocean
Can someone grab it for me or I have to pull it to the shore with my own inspiration.

Winds are stormy and weather is rainy,
How will I reach, will there be someone as my only rope.

Neither I know how to swim nor how to drown,
I have learnt a lesson there is always a better you waiting somewhere in every Worse.

So how do I find this better me who is sailing my boat alone,
How should I call, so it listens to my voice once more.
What will be the answer to all unknown situations,
Why everyone says "Everything happens for a reason"

Hoping to get my answers, I will sail again this time alone,
Meeting loved ones in the pathway and will create memories once more.
Its New Year and a happy time everywhere,
Hope is always lasting and it will definitely fill our life with happiness this year around!

I will surely be in my own Sailing Boat for the rest of my years
 and will invite you all for a luxurious dine in my new Mansion with new joy and happy tears!