Wednesday, July 25, 2012

परिवर्तन


मैं कहाँ से चली थी,
और कहाँ रुक गई,  
ये दिशा थी परिवर्तन की ,
और सब बिखरा गई !

यूँ सुबह की धूप अब खिलती नहीं ,
रात की चाँदनी यूँही सवरती नहीं ,
सब व्यस्त है बड़े अपने ही कामो में ,
कोई साथ चलने वाली परछाई अब तकदीर में नहीं !!

है दूर बड़े अपने ये रास्ते ,
एक हल्की सी मुस्कुराहट भी ठेहेरती नहीं ,
काम के जोर ने यूँ तनहा सा है कर दिया ,
पास बैठे चेहरे से भी अब रूबरू नहीं!!

बंद कमरों मे हंसी की गूंज तक नही ,
सन्नाटे में कही कैद उम्र हो गई ,
सिमटती जा रही है हर बात अब ,
लंबी बातें अब मिनटों की रह गई !

सपने बड़े थे आँखों में
हौसले का जरिया थे ,
मुश्किल से मुश्किल घडी के साथी हमेशा थे ,
मिल जाते थे किसी कोने में
चुपके से बुलाते थे ,
पर अब उन सपनो की तो आहट भी नहीं ,
दूर है कही जहाँ आवाज़ पहुँचाने का जरिया ही नहीं!!

लगता है जैसे बरसो से नींद भरी है
पूरी कभी ये होती ही नहीं ,
गुज़र जाता है वक़्त कैसे पता भी नहीं ,
रात लम्बी अब लगती ही नहीं!

सुबह कब होगी अब इसका इंतज़ार नहीं ,
चाहे न हो ये भी सही !
ये परिवर्तन मुझे गवारा नहीं
कुछ तो अपना हो ये तो बेगानी सी है कड़ी !

इस दिशा में मुझे अब जाना नहीं,
जो अपना नहीं उसे अपना अब बनाना नहीं ,
बहुत हुआ अब आँख मिचोली का ये खेल ,
सिमेट कर सब लौट जाना है सही
ये परिवर्तन अब मुझे गवारा नहीं !!
ये परिवर्तन अब मुझे गवारा नहीं !!

2 comments:

  1. There are traces of 'किस पथ पर जाउँ ?', 'मेरा अक्स' and of this - http://mythoughtsencapsulated.blogspot.in/2009/08/about-me.html
    In some way or other this poem seems a prequel to 'किस पथ पर जाउँ ?'.
    There is more self-discovery but at the same time it appeals to society as much as it does to self.

    Events of life have some bearing on our words and that reflects here, It's a definitive embodiment of what many of us go through.
    How often does it happen to each of us - surrounded by drakness, alive in isolation, and then the one light ray that surfaces...!!

    The flow has reader entirely in it's grasp.
    Brings you haunting images and emotions ('मुश्किल से मुश्किल घडी के साथी हमेशा थे, मिल जाते थे किसी कोने में चुपके से बुलाते थे,').
    There's something surreal about this poem apart from the passion in lines.

    There was more of determination in 'किस पथ पर जाउँ ?' ("वो सपने जिसपे तेरा अधिकार है, जिनके पूरे होने के लिए तूने किया इंतज़ार है,"),
    and here is a clear defiance ("ये परिवर्तन अब मुझे गवारा नहीं !! ये परिवर्तन अब मुझे गवारा नहीं").
    'About Me' and 'किस पथ पर जाउँ ?' were about breaking limits and being obdurate and this one talks about compromise ("सपने बड़े थे आँखों में हौसले का जरिया थे, मुश्किल से मुश्किल घडी के साथी हमेशा थे").

    A great poem!
    Welcome back to Poetry and blogging. :)

    And "सिमेट कर सब लौट जाना है सही... "
    There are times in life, when we think we are going around in circles, but actually We aren't.
    We spiral instead. And rather than returning to initial position we land several steps ahead.

    ReplyDelete
  2. Nice word's fr d world..to depict change..:)
    Grate to read...
    way to go//fr u..:)

    ReplyDelete